क्या आप जानते है सलमान खान ने अब तक शादी क्यों नहीं की?

By @zubi_naaz | June 23, 2025
सलमान खान ने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कमिटमेंट को लेकर सोच अलग है
सलमान कई बार कह चुके हैं कि वो कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) को लेकर बहुत सीरियस हैं। अगर किसी रिश्ते को निभा नहीं सकते तो उसमें जाना ही नहीं चाहिए — यह उनका मानना है।

कई रिलेशनशिप्स रहे, लेकिन शादी नहीं हुई
सलमान का नाम ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और सोमी अली जैसी कई अभिनेत्रियों से जुड़ा, लेकिन किसी से रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका।

पारिवारिक जिम्मेदारियों को अहमियत दी
उन्होंने कहा है कि उनका परिवार ही उनकी प्राथमिकता है। वे अपने माता-पिता और भाइयों के बहुत करीब हैं और खुद को उनका ख्याल रखने में व्यस्त मानते हैं।
हास्य में बोले – “मेरी शादी की तारीख सिर्फ भगवान जानते हैं”
सलमान कई बार मजाक में कहते हैं कि "मेरी शादी की तारीख भगवान के पास फाइल है, जैसे ही सही समय आएगा, वह भेज देंगे।"

शादी का दबाव पसंद नहीं
सलमान को यह पसंद नहीं कि लोग बार-बार उनसे शादी के बारे में पूछें। उन्होंने कहा है कि अगर करनी होगी तो खुद ही कर लेंगे, दबाव में नहीं
#salman_khan  #salmankhan  #viral  #blog