"कांटा लगा गर्ल" शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रही ।

By @zubi_naaz | June 27, 2025
आज का दिन भारतीय मनोरंजन जगत के लिए बेहद दुखद है। मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली का निधन आज सुबह (27 जून 2025) कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के कारण हुआ। मात्र 42 वर्ष की उम्र में उनका यूं चले जाना हर किसी के लिए एक बड़ा सदमा है।

? कौन थीं शेफाली जरीवाला?

शेफाली ने साल 2002 में "कांटा लगा" म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका डांस और अंदाज़ दर्शकों के दिलों में बस गया। इसके बाद वह कई रियलिटी शोज़ जैसे बिग बॉस 13 और नच बलिए में भी नजर आईं।

अचानक हुआ यह दुःखद अंत

सुबह-सुबह आई इस खबर ने उनके फैन्स, इंडस्ट्री और जानने वालों को गहरे शोक में डाल दिया है। शेफाली पूरी तरह फिट और एक्टिव थीं, और किसी को अंदाजा नहीं था कि इतनी जल्दी हमें छोड़ जाएंगी।

अंतिम शब्द

शेफाली की यादें और उनका हंसता हुआ चेहरा हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेगा। भगवान उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे।
#ShefaliJariwala  #RIPShefali  #ShefaliJariwalaDeath  #KaantaLagaGirl  #BiggBoss13  #OmShanti  #RestInPeace  #HeartAttack  #BollywoodNews  #ShefaliTribute