"कांटा लगा गर्ल" शेफाली

"कांटा लगा गर्ल" शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रही ।

Zubi By Zubi | June 27, 2025
"कांटा लगा गर्ल" शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रही ।
आज का दिन भारतीय मनोरंजन जगत के लिए बेहद दुखद है। मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली का निधन आज सुबह (27 जून 2025) कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के कारण हुआ। मात्र 42 वर्ष की उम्र में उनका यूं चले जाना हर किसी के लिए एक बड़ा सदमा है।

🎬 कौन थीं शेफाली जरीवाला?

शेफाली ने साल 2002 में "कांटा लगा" म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका डांस और अंदाज़ दर्शकों के दिलों में बस गया। इसके बाद वह कई रियलिटी शोज़ जैसे बिग बॉस 13 और नच बलिए में भी नजर आईं।

अचानक हुआ यह दुःखद अंत

सुबह-सुबह आई इस खबर ने उनके फैन्स, इंडस्ट्री और जानने वालों को गहरे शोक में डाल दिया है। शेफाली पूरी तरह फिट और एक्टिव थीं, और किसी को अंदाजा नहीं था कि इतनी जल्दी हमें छोड़ जाएंगी।

अंतिम शब्द

शेफाली की यादें और उनका हंसता हुआ चेहरा हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेगा। भगवान उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे।

Connect with us

#ShefaliJariwala #RIPShefali #ShefaliJariwalaDeath #KaantaLagaGirl #BiggBoss13 #OmShanti #RestInPeace #HeartAttack #BollywoodNews #ShefaliTribute
Go to Comments
Log in to comment

Comments

No comments yet. Be the first!

More from Zubi